Skip to main content

इमेज लगाना (IMAGE)



      एचटीएमएल में इमेज (चित्र) लगाना बहुत ही आसान है । इसके लिये आपको बस थोडे से एचटीएमएल कोड लिखने होते हैं । यह प्रक्रिया लगभग हाइपरलिंक से मिलती जुलती है ।

     इमेज लगाने के लिये <img> टैग का इस्‍तेमाल किया जाता है । आइये इसका प्रयोग करके देखते हैं ।
माना कि आपका इमेज है "logo.gif" । इसमें logo आपके इमेज का नाम है और gif आपके इमेज का प्रकार है । अब आपके इमेज को सेट करते हैं । नीचे दिये गये कोड को ध्‍यान से देखें । -

<img src="logo.gif" />

इसमें चार एलीमेण्‍ट हैं -

<img  - इमेज ओपिनिंग टैग
src=  इमेज का सोर्स (जहाँ पर इमेज स्थित है उदा-डेस्‍कटाप)
"logo.gif" - इमेज का नाम एक्सटेन्‍शन के साथ
/> - क्‍लोजिंग टैग

       अब यदि आपका इमेज logo.gif आपके डेस्‍कटाप पर उपलब्‍ध है तो आपका इमेज कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
 


इसमें कुछ और चीजें जोडी जा सकती हैं -

<img src="logo.gif" alt="SJWeb Logo" width="100px" height="auto" />

alt="SJWeb Logo"  - आल्‍ट टैग के द्वारा आपकी इमेज का टाइटिल सेट किया जाता है । ऐसी स्थिति में जब आपका इमेज किसी भी कारण से खुल नहीं पाता है तो आपका टाइटिल दिखाई पडता है ।
width="100px" height="auto" - ये आपके पिक्‍चर की चौडाई और उंचाई को आपकी इच्‍छा के अनुरूप छोटा या बडा बनाने के काम आता है ।

अब आपका चित्र कुछ इस तरह दिखाई देगा । 

SJWeb Logo

     अब इस इमेज की चौडाई 100 पिक्‍सल है । और उंचाई इसके अनुरूप जितनी होनी चाहिये । यदि हम उंचाई को भी सेट कर देते तो हमारा पिक्‍चर थोडा भद्दा दिखाई पड सकता था ।

इमेज को लिंक बनाना -

       यदि हमें इमेज को लिंक के रूप में प्रयोग करना है जिससे कि हम इमेज पर क्लिक करके उससे सम्‍बन्धित स्‍थान पर पहुँच जाएँ तो उसके लिये निम्‍न प्रक्रिया करनी होगी ।

<a href="http://www.sjweb.in/" target="_blank">
<img src="logo.gif" alt="SJWeb Logo" width="100px" height="auto" />
</a>

इसे ध्‍यान से देखें । इसमें हाइपरलिंक आपका पहले से ही सीखा हुआ है अत: उसमें कोई समस्‍या नहीं आनी चाहिये । फिर भी हम थोडा सा संकेत कर देते हैं ।

<a href="http://www.sjweb.in/" target="_blank">
       यह आपका हाइपरलिंक ओपिनिंग टैग है, जिसमें आपके लिंक का सोर्स दिया हुआ है तथा टारगेट ब्‍लैंक पर सेट है ।

<img src="logo.gif" alt="SJWeb Logo" width="100px" height="auto" />
       फिर आपका इमेज कोड है ।
</a>
      और अन्‍त में क्‍लोजिंग हाइपरलिंक टैग है ।

अब आपका इमेज कुछ इस तरह दिखाई देगा जिसपर क्लिक करते ही आपके इमेज पर सेट हाइपरलिंक वाला पेज खुल जायेगा ।
SJWeb Logo

इस तरह से आप अपने इमेज को हाइपरलिंक बना सकते हैं ।

Comments

  1. thank you, aapne bhut acche se java script ke baare me btaaya hai. Aur agar aap HTML , CSS , Java Script, JQury, PHP ka hindi video tutorials chahte hai to meri site TechnicalProgramming.Com me jaake skihe.

    ReplyDelete
  2. Absolutely posting, I'll try as soon as I can. Brilliant information and inspiration, both of which we all need!Relay appreciate your work.

    Web Design Company in Delhi | Website Designing Company in Delhi

    Thanks!
    Best regards,
    Domaxy



    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एचटीएमएल संरचना ।

पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल का एक प्रारूप देखा । यहाँ पर उस प्रारूप की व्‍याख्‍या की जायेगी । इस अध्‍याय को लिखते समय हम यह मानकर चल रहे हैं कि वेबडिजाइनिंग सीखने की इच्‍छा रखने वाले को सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर ज्ञान जैसे कि कम्‍प्‍यूटर की कोई फाइल या फोल्‍डर खोलना, बन्‍द करना, किसी प्रोग्राम को खोलना, नया फोल्‍डर बनाना, किसी फाइल को खोलना, उसपर काम करना, उसे सेव करना तथा डिलीट करना आदि । इसलिये हम इन सभी बातों को बताने की अपेक्षा सीधे एचटीएमएल की तरफ चलते हैं । एचटीएमएल का फुलफार्म - HTML = Hyper Text Markup Language एचटीएमएल संरचना - पिछले पाठ में हमने निम्‍न कोडिंग का प्रयोग किया था । <!DOCTYPE HTML> <html> <head> <title>My First Html Page</title> </head> <body> Hello World </body> </html> अब इस कोडिंग की पूरी व्‍याख्‍या यहाँ प्रस्‍तुत की जा रही है ताकि आप एचटीएमएल को पूरी तरह समझ सकें । यह ध्‍यान रखें कि एचटीएमएल वेबपेज बनाने का सर्वप्रथम सोपान है, बिना इसके सीखे आप वेबपेज नही बना सकते हैं । <!DOCTYPE

एचटीएमएल सीखें - हिन्‍दी में ।।

मित्रों       वेबसाइट डिजाइनिंग सीखने के शुरुआती दिनों में ज्‍यादा तकलीफ इसी लिये हुई कि कई सारी चीजें अंग्रेजी में समझ में आती ही नही थीं । फिर घर से दूर जाकर सीखने के लिये समय का अभाव भी था । इन्‍ही बातों को ध्‍यान में रखते हुए मेरे जैसे बाकी लोगों को ये समस्‍या न आने पाये, इसके लिये ही हिन्‍दी में में यह ट्यूटोरियल ब्‍लाग प्रारम्‍भ किया जा रहा है ।      इस ब्लाग पर सबसे पहले एचटीएमएल जो कि वेबसाइट बनाने के लिये सर्वप्रथम व अनिवार्य डिजाइनिंग भाषा है को सिखाया जायेगा । जिससे कि आप सभी कुछ सामान्‍य व आवश्‍यक चीजों को जान सकें । आवश्‍यकता -  एचटीएमएल सीखने के लिये प्राथमिक आवश्‍यकता मात्र एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम जिसमें कि एक इण्‍टरनेट ब्राउजर तथा एक टेक्‍स्‍ट एडिटर (उदा. नोटपैड) हो की है । यदि आपके पास विन्‍डोज सिस्‍टम है तो इसमें इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर इण्‍टरनेट ब्राउजर   तथा नोटपैड पहले से ही होता है । अन्‍य इण्‍टरनेट ब्राउजर्स में मोजिला का फायरफॉक्‍स, गूगल क्रोम, सफारी आदि कई हैं । इनमें से जो भी चाहें प्रयोग कर सकते हैं । यदि फायरफाक्‍स का प्रयोग करें तो अधिक आसानी

एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) ।।

     पिछले पाठ में हमने एचटीएमएल पृृष्‍ठ की सामान्‍य संरचना पढी । इस पाठ में हम वेब पेज के निर्माण में लगने वाली मूलभूत कोडिंग के विषय में जानेंगे ।      प्राय: सभी एचटीएमएल शिक्षक एक एक विषय को पकडकर एचटीएमएल कोडिंग सिखाते हैं जो निश्‍चय ही एक अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण व बेहतर तरीका है । किन्‍तु यह तरीका उन लोगों के लिये कम कारगर है जो कम समय में ज्‍यादा सीखना चाहते हैं । इसलिये यहाँ पर सिखाने का तरीका '' सरल से जटिल '' की आेर पर आधारित है  ।     आज के पाठ में हम एचटीएमएल के हेड सेक्‍सन में की जाने वाली महत्‍वपूर्ण कोडिंग सीखेंगे । एचटीएमएल हेड सेक्‍सन (शीर्ष विभाग) -      एचटीएमएल का हेड सेक्‍सन वह विभाग है जो हमें वेबपेज के रूप में तो नहीं दिखता है किन्‍तु वेबपेज के दिखने में जिसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है  । इस सेक्‍सन के अन्‍तर्गत की गई कोडिंग्‍स आपके वेबपेज को स्‍टाइल करने के‍ लिये, वेब पेज में स्क्रिप्‍ट डालने के लिये,वेबसाइट की डिसक्रिप्‍शन तथा भाषा आदि बताने के लिये प्रयुक्‍त होती है । हेड सेक्‍सन के अन्‍तर्गत निम्‍न टैग प्रयुक्‍त किये जाते हैं  ।